उत्तर प्रदेश के कौशांबी के चरवा इलाके में शनिवार को एक युवक और युवती के बरामद किए गए। दोनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। युवती की 15 दिन बाद शादी थी। युवती की मां की हो चुकी है और पिता एक शादी में गए हुए थे।
युवती के चाचा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। हालांकि दोनों की किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव निवासी छत्रधारी खेती-किसानी करते हैं। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को वह मंझनपुर एक शादी में शामिल होने गए थे। घर में उनकी बेटी ज्योति (20) अकेली थी। शनिवार की सुबह जब ज्योति के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसका चाचा प्यारेलाल जानकारी लेने वहां पहुंचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
प्यारेलाल ने जब खिड़की से देखा तो कमरे में ज्योति का खून में लथपथ शव पड़ा हुआ था और उसका रिश्तेदार छोटू (22) कमरे की छत के सहारे फांसी पर लटक रहा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि छोटू ने ज्योति की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाई। हालांकि सही स्थित पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो सकेगी।
Source: International