फिल्म में काम करने का अनुभव
विकी बताते हैं, यह एक बढ़िया सीखने का मौका था क्योंकि जॉनर पूरी तरह से नया था। यह एक ऐसा जॉनर था जिसके लिए मैं तैयार नहीं था। कुछ सीन करना काफी टेक्निकल था खासकर जब हॉन्टेड शिप पर आप अकेले हों।
आयुष्मान की फिल्म से क्लैश
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ से फिल्म के क्लैश पर विकी कौशल ने कहा, हम ऐसे वक्त में रह रहे हैं जब सोलो रिलीज होना असंभव है। साल में 52 सप्ताह होते हैं और बॉलिवुड में बहुत फिल्में बनती हैं। जहां तक आयुष्मान की बात है, वह बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं और मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
भूत नहीं, यह है सबसे बड़ा डर
मेरा सबसे बड़ा डर है पानी। मैं हाइड्रोफोबिक बंदा हूं। मेरा सबसे बड़ा डर है कि समुद्र के बीच किसी नाव पर अकेला हूं। यह सोचकर बेतहाशा डर जाता हूं।
दोस्तों के साथ देखते हैं हॉरर फिल्म
मुझे हॉरर फिल्में देखना पसंद है लेकिन जब मैं दोस्तों के साथ हूं, जो कि मुझसे ज्यादा हॉरर फिल्म देखने में डरते हों। तभी मुझे हॉरर फिल्म देखने में मजा आ सकता है। मेरे लिए अकेले हॉरर फिल्म देखना कठिन है। मैंने लास्ट हॉरर फिल्म ‘कॉन्ज्यूरिंग’ और ‘ऐनाबेल’ देखी थीं।
Source: Entertainment