नोएडा, 22 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में संविदा पर तैनात एक लिपिक को थाना कासना पुलिस ने शनिवार सुबह चलन से बाहर हो चुके लाखों रुपये के नोट के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की कई टीमें आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि यह लिपिक ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए कई घोटालों में शामिल है। बताया जाता है कि यह लिपिक सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह के मामले में भी पूछताछ की जद में आया था। डीसीपी ने बताया कि नए कानून के तहत चलन से बाहर हो चुके नोट रखना अपराध है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए लिपिक से यह जानने का प्रयास कर रही है कि बंद हो चुके नोट उसके पास कहां से आए।
Source: International