एयरलाइन की सर्विस पर भड़कीं कृति खरबंदा, कहा- बेसिक मैनर्स समझने की जरूरत

कृति खरबंदा बॉलिवुड की उन ऐक्‍ट्रेसेस में से हैं जो हमेशा दिल से बात करती हैं। वह फैंस के साथ स्‍टनिंग फोटोज और विडियोज कम ही शेयर करती हैं लेकिन हाल ही में उन्‍होंने ट्विटर पर एक इंडियन एयरलाइन की क्‍लास लगाई।

दरअसल, कृति ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक एयरलाइन पर गुस्‍सा उतारा क्‍योंकि उनका बैग एक बार फिर गायब हो गया। यही नहीं, कृति ने बताया कि एयरलाइन के स्‍टाफ को बेसिक मैनर्स समझाने की जरूरत है। देखें ट्वीट:

एयरलाइन ने मांगी माफी
जैसे ही ऐक्‍ट्रेस ने एयरलाइन को टैग किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई, एयरलाइन के ऑफिशल हैंडल से माफी मांगी गई। हालांकि, इसके बाद भी कृति ने कहा कि उन्‍हें एयरलाइन की माफी स्‍वीकार करने में खुशी होगी लेकिन अब भी उनका लगेज नहीं मिला है और टीम ने अब तक उनसे बात भी नहीं की है। कुछ समय बाद एयरलाइन ने कृति को इन्‍फॉर्म किया कि उनका बैगेज गोवा एयरपोर्ट पहुंचाया जा रहा है।

पहले भी कृति से हुआ था मिसबिहेव
बता दें, इससे पहले भी कृति का इसी एयरलाइन के साथ इश्‍यू हुआ था। साल 2014 में भी ऐक्ट्रेस ने मिसबिहेवियर और बैग मिसप्‍लेस होने का मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया था।

‘हाउसफुल 4’ में आई थीं नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति आखिरी बार ‘हाउसफुल 4’ में नजर आई थीं। फिल्‍म में अक्षय कुमार, कृति सैनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और रितेश देशमुख जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में थे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *