फिल्म की शूटिंग मार्ट में शुरू होगी। एक मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ से थोड़ा ब्रेक लिया और स्क्रिप्ट पढ़कर ‘अनेक’ के लिए हामी भर दी। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिंहा करेंगे जिन्होंने हाल ही में आयुष्मान के साथ मिलकर ‘आर्टिकल-15’ बनाई थी। फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे। अनुभव सिंहा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं तापसी पन्नू के साथ एक फिल्म बना रहा हूं। इसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। मैं यह बताना चाहता हूं कि तापसी और आयुष्मान मेरे पसंदीदा ऐक्टर्स हैं। मैं उनसे प्यार करता हूं। हमारे विचार एक-दूसरे से मिलते हैं।’
इससे पहले आर्टिकल-15 में नजर आई थी जोड़ी
अगर प्रफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में अनुभव सिंहा के निर्देशन वाली ‘थप्पड़’ फिल्म रिलीज हुई है। फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला। वहीं आयुष्मान खुराना ने ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ और मजबूत की है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को हितेश केवल्या ने निर्देशित किया है। फिल्म गे मैरेज पर बनी है और इसमें कॉमेडी का तड़का भी है।
Source: Entertainment