सोनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में नाराजगी जताई है कि ‘मिस्टर इंडिया’ का रीमेक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में न तो शेखर कपूर और न ही अनिल कपूर को कोई सूचना दी गई या उनसे सलाह ली गई। सोनम ने यह भी कहा कि उनके लिए यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसमें टाइटल रोल उनके पिता ने निभाया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यह काफी अपमानजनक है और अगर यह सच है तो किसी ने भी मेरे पिता या शेखर अंकल से पूछने की जहमत भी नहीं उठाई जिन्होंने इस फिल्म को पूरे दिल और कड़ी मेहनत से बनाया था।’
बता दें कि इससे पहले शेखर कपूर ने ट्वीट कर कहा था, ‘किसी ने भी न तो मुझे बताया और न ही मुझसे ‘मिस्टर इंडिया 2′ के बारे में चर्चा की। मैं केवल अंदाजा लगा सकता हूं कि वे इस टाइटल का इस्तेमाल करके वीकेंड पर अच्छी कमाई करना चाहते हैं। इसके लिए वे बिना इजाजत के कहानी या किरदारों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।’
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अली अब्बास जफर ने इस फिल्म की घोषणा की थी। हालांकि उन्होंने साफ किया था कि यह फिल्म का रीमेक या सीक्वल नहीं होगी और इसमें लीड किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे। बताया जा रहा है कि जफर ने स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है।
Source: Entertainment