एमपी में 'नसबंदी टारगेट' पर विवाद के बाद सर्कुलर वापस

भोपालमध्य प्रदेश की ने ‘ का टारगेट’ संबंधी विवादित आदेश को वापस ले लिया है। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हम सर्कुलर को वापस ले रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सहलावत ने कहा कि राज्य सरकार ने आदेश वापस ले लिया है। हम किसी को बाध्य नहीं करेंगे और हम आदेश का अध्ययन करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक छवि भारद्वाज का तबादला कर दिया गया है। उन्हें सचिवालय में ओएसडी बनाया गया है।

दरअसल, जनसंख्या नियंत्रण पर कमलनाथ सरकार ने अधिकारियों से कहा था कि वो कम से कम एक व्यक्ति की नसबंदी कराएं और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनको जबरदस्ती वीआरएस दे दिया जाएगा। उनके वेतन में भी कटौती की जाएगी। कर्मचारियों के लिए पांच से दस पुरुषों की नसबंदी कराना अनिवार्य कर दिया गया था।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मध्य प्रदेश मिशन संचालक छवि भारद्वाज की ओर से जारी आदेश को राज्य के सभी संभागीय आयुक्तों, जिला अधिकारियों, सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजा गया था।

सरकार के इस आदेश की बीजेपी ने सख्त आलोचना की थी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में अघोषित आपातकाल है। क्या ये कांग्रेस का इमरजेंसी पार्ट-2 है?

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *