दुबई में सिंधी नाटक की प्रस्तुति देने जा रहे कलाकारों ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास में सिंधी नाट्य कलाकारों ने पूर्व विधायक श्री रमेश वर्ल्यानी के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। ये कलाकार दुबई में सिंधी नाटक ससु सेर, नूहं सवा सेर (सास सेर तो बहू सवा सेर) की प्रस्तुत देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस नाटक के डायरेक्टर श्री जयप्रकाश मसंद एवं अन्य सभी रंग कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के सिंधी कलाकारों को इस नाटक की प्रस्तुति के लिए दुबई की संस्था ’सिंधी संगत’ ने आमंत्रित किया है। नाटक के डायरेक्टर श्री मसंद ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस नाटक में समाज में व्याप्त विसंगतियों को इंगित किया गया है। दहेज को लेकर परिवार में उपजे तनाव एवं लड़के-लड़कियों के बीच लैंगिक विषमता को बहुत संुदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। साथ ही यह संदेश भी दिया गया है कि पारिवारिक वातावरण में वात्सल्य एवं परस्पर प्रेम का वातावरण बनाए रखने के लिए सास बहू को बेटी समझे और बहू अपनी सास को मां का दर्जा दे। आज बिखर रहे समाज को यह नाटक नयी दिशा देता है और सामाजिक परिवेश में बदलाव के लिए प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर नाटय कलाकारों में सर्वश्री नंद आहूजा, जयपाल हबलानी, सुश्री कुसुम हबलानी, श्री विकास शर्मा, सुश्री वीणा लालवानी, सुश्री रिया आशपल्या, श्री नरेश लूला, श्री हरीश अबीचंदानी, श्री शुभम हबलानी और श्री आशीष सिंहानी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *