रायपुर में विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया सपरिवार वृक्षारोपण

रायपुर ; न्यू टिंबर मार्केट , त्रिमूर्ति नगर में गुजराती ब्रह्म समाज के दया भवन के सामने वाले मुख्य मार्ग पर आज प्रातः 11 बजे रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी एवं श्री संजय पाठक जी के द्वारा स्मार्ट सिटी के सहयोग से लगभग 100 पौधे लगाये गये, और ये पौधे ऐसे स्थान पर लगाये गये है जहां लगभग 800 मीटर की मुख्य सड़क है और गरमी के दिनों में इस सड़क पर नागरिकों को असुविधा होती थी, इतने वर्षों में पहेली बार स्थानीय विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी के निर्देशानुसर स्मार्ट सिटी के माध्यम से सघन वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम में समाज की महिला मंडल की सदस्यों के विशेष आमंत्रण पर श्रीमती जुनेजा ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. गुजराती ब्रह्म

समाज के इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रभु भाई रावल, श्री रमेश भाई पंड्या, श्री रामानुज भाई पुरोहित, श्री महेंद्र भाई महेता, श्री धर्मेन्द्र भाई पंड्या, क्रेड़ाई छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष श्री रमेश राव जी, राजेंद्र जैन एंड कम्पनी से श्री गौरव जी, महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुधा बेन जोशी, सचिव प्रेरणा बेन भट्ट, शुशिला बेन जोशी, नम्रता बेन जोशी, प्रविना बेन जोशी, पारुल बेन पंड्या,हर्षा बेन जोशी, चेतना बेन व्यास , भावना बेन व्यास एवं ब्रह्म समाज के अध्यक्ष श्री कीर्ति व्यास, सचिव श्री अशोक भाई त्रिवेदी, हितेश भाई व्यास, मुकेश पुरोहित, जयेश रावल, मनीष पंड्या, राकेश दवे, राकेश जोशी स्मार्टसिटी के प्रबंधक श्री संजय शर्मा, अतुल सिंह, ज़ोन क्रमांक 1 से श्री विनोद देवांगन , संघवी मेडम, उपस्थित थे, कार्यक्रम में श्री कुलदीप जुनेजा समाज के सदस्यों को तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिया की जितने भी पौधे लगाये गये है सभी पौधों का लालन पालन एक छोटे बच्चे के समान करें, और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है उसे बचा कर रखना आवश्यक है…।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *