नोएडा को मिला आईएनएस चेन्नई पोत का मॉडल

एनबीटी न्यूज, नोएडा

वंदेमातरम‌… वंदेमातरम‌…., जंग के प्रचंड बोल तुम गुहार दो….. जाके आसमान में तुम दहाड़ दो जैसे देशप्रेम और वीरता के गीतों के साथ सेक्टर 29 के शहीद स्मारक में शनिवार को पुष्पांजलि समारोह शुरू हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने शहीदों को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उन्होंने आईएनएस चेन्नई पोत के मॉडल का आम लोगों के लिए अनावरण और एक स्मारिका का विमोचन किया।

मेजर जनरल वीके मिश्रा, एवीएसएम, जीओसी दिल्ली क्षेत्र, मेजर जनरल एसएस सुहाग, एडीजी (ईएमई) और एयर वाइस मार्शल विक्रम सिंह, वीएसएम, एसीएएस (प्लांट) ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद 24 वीर शहीदों के परिवारीजनों, लेफ्टिनेंट कर्नल जेपी चोपड़ा वीआरसी, अज्ञात सोल्जर्स के लिए, लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी, संस्था के अध्यक्ष, कर्नल महेंद्र कुमार, अध्यक्ष एवी आरडब्ल्यूए, रिटायर्ड ब्रिगेडियर शशि वैद और अरुण विहार कम्युनिटी सेंटर के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल आईपी सिंह, ग्रुप कैप्टन वी दयाल रेजिडेंट जेवीसीसी, ज्योति राणा प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा और मुख्यमंत्री से स्वर्ण पदक विजेता आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा नंदिता शर्मा, कैंब्रिज स्कूल के प्रिंसिपल एस चक्रवर्ती, अधिकारियों, रक्षा कर्मियों और आम नागरिकों ने माल्यार्पण किया।

इससे पहले, मुख्य अतिथि का लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी और कार्यकारी निदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह ने स्वागत किया। कमांडर नरिंदर महाजन ने बताया कि भारतीय नौसेना ने पी-15ए गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस चेन्नई का मॉडल उपहार में दिया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *