निर्भया: फांसी करीब, दोषी विनय का नया पैंतरा

नई दिल्लीनिर्भया गैंग रेप और मर्डर के एक दोषी ने फिर से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। इस बार उसने स्टैपल पिन निगलने का प्रयास किया। हालांकि, जेल अधिकारियों की नजर उस पर थी और वे उसे ऐसा करने रोकने में कामयाब रहे। अधिकारी विनय को जेल हॉस्पिटल भी ले गए और उसका इलाज करवाया। याद रहे कि कुछ दिन पहले उसने दीवार पर सर मारकर खुद को चोटिल करने की कोशिश की थी।

जेल अथॉरिटीज ने शनिवार को विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर के पारिवारिक सदस्यों को नोटिस भेजकर दोषियों से आखिरी मुलाकात के लिए आने को कहा। तिहाड़ सूत्रों ने बताया कि मुकेश सिंह और पवन गुप्ता की पारिवारिक सदस्यों की आखिरी मुलाकात बीते डेथ वॉरंट के वक्त 31 जनवरी को ही गई थी। एक सीनियर जेल अधिकारी ने बताया, ‘हमने अक्षय और विनय से पूछा कि वो किस दिन आखिरी मुलाकात करना चाहते हैं? इसके अलावा हर हफ्ते दो बार नियमित मुलाकात की सुविधा जारी है।’

पढ़ें:

जेल अधिकारियों के मुताबिक, ‘डेथ वॉरंट जारी होने के बाद से विनय का व्यवहार हिंसक हो गया है। जेल अथॉरिटीज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि जेल में विनय की शारीरिक और मानसिक हालत स्थिर है।’ एक अधिकारी ने कहा, ‘दोषियों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है और सीसीटीवी के जरिए उन पर अधिकारियों की भी नजर रहती है।’

जेल सूत्रों ने कहा कि चारों दोषी – मुकेश, अक्षय, विनय और पवन – खाना खा रहे हैं, हालाकि भोजन की मात्रा जरूर घटी है। हालांकि, 1 मार्च का नया डेथ वॉरंट जारी होने के बाद विनय के व्यवहार में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। पिछली बार दोषी के तीन या तीन से ज्यादा परिवारों को मिलने की अनुमति दी गई थी।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *