Bवस, मोहन नगर : Bगणपति इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने मिलकर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का विषय ‘पृथ्वी बचाओ’ रखा गया। इसमें कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट के विद्यार्थी शामिल हुए। इस रैली के माध्यम से कॉलेज के आसपास के लोगों को जागरूक किया गया। रैली राजीव कॉलोनी, मोहन नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकली और इसका समापन कॉलेज कैंपस में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। समापन के दौरान सभी विद्यार्थियों ने वादा किया कि वे अपनी पृथ्वी की रक्षा करेंगे और इसे गंदा करने वाले को भी समझाएंगे कि वे ऐसा ना करें।
Source: International