मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को यहां अपने दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा। बांग्लादेश के खिलाफ उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा।
लेग स्पिनर के जादुई स्पेल की बदौलत भारत ने शुक्रवार को टूर्नमेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने के बावजूद की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश को हल्के से नहीं ले सकती।
भारतीय टीम को यह अहसास बखूबी होगा कि उसे अपने इस प्रतिद्वंद्वी से 2018 में टी20 एशिया कप में दो बार हार झेलनी पड़ी थी। जेमिमा रोड्रिग्स और पहले मैच में 15 गेंदों पर 29 रन बनाने वालीं 16 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं थीं।
लेकिन अगर भारत को बांग्लादेश को हराना है तो शीर्ष क्रम में इन दोनों की भूमिका अहम होगी। इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में भारत ने तीन और बांग्लादेश ने दो मैच जीते हैं। भारत अगर सोमवार को जीत दर्ज कर लेता है तो वह पांच टीमों के ग्रुप में नॉकआउट के करीब भी पहुंच जाएगा।
भारत को हालांकि अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं और टीम इंडिया सिर्फ 132 रन ही बना पाई। वर्ल्ड कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज से ही भारतीय बल्लेबाज नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईर हैं। वह लगातार बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में संघर्ष करती दिख रही हैं।
अगर पूनम ने 19 रन देकर 4 विकेट नहीं लिए होते तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। त्रिकोणीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले मैच खास योगदान नहीं दे पाई थीं। टीम को इन दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद है।
दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों पर 49 रन बनाए और वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगी। मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और हरमनप्रीत को खुशी है कि अब उनकी टीम एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले हम एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।’ जहां तक बांग्लादेश की बात है तो उसका दारोमदार ऑलराउंडर जहांनारा आलम और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज फरगाना हक पर टिका रहेगा।
26 वर्षीय हक के नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक भी दर्ज है। बांग्लादेश की सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान सलमा खातून भी बल्ले और गेंद से योगदान दे सकती हैं। ग्रुप ए के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से होगा। इन दोनों टीमों को इस वर्ल्ड कप टूर्नमेंट में अभी तक अपनी पहली डीत का इंतजार है। श्रीलंका को शनिवार को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से हराया था।
टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरुणधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर।
बांग्लादेश: सलमा खातून (कप्तान), रूमाना अहमद, आयशा रहमान, फहीमा खातून, फरगना हक, जहानारा आलम, ख़दीजा तुल कुबरा, सोभना मोस्तरी, मुर्शीदा खातुन, नाहिदा अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर), पन्ना घोष, ऋतु मोनी, संजीदा इस्लाम, शमीमा सुल्ताना
Source: Sports