…हम सदी की सर्वश्रेष्ठ टीमों में होंगे शामिल: शास्त्री

अक्षय सवई, नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भले ही संघर्ष कर रही हो लेकिन आईसीसी में वह पहले पायदान पर है। टीम के कोच भी मानते हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप जीतना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। शास्त्री मानते हैं कि यह एक शानदार टीम है बस आईसीसी ट्रोफी न जीत पाना इसकी एक कमी है।

टीम ने न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है। फिर आईसीसी वर्ल्ड कप में खेलना है। विराट कोहली की टीम के पास कई उपबल्धियां हैं लेकिन टीम के शेल्फ में आईसीसी ट्रोफी की कमी फैंस को भी खलती होगी।

शास्त्री ने कहा, ‘अगर इस टीम के पास किसी चीज की कमही है तो वह आईसीसी खिताब जीतना है।’ कोच ने कहा, ‘हमारे पास इसे हासिल करने के तीन मौके हैं। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और दो टी20 वर्ल्ड कप (2020-2021)। अगर टीम ऐसा कर पाती है तो इसकी गिनती सेंचुरी की सर्वश्रेष्ठ टीमों में होगी। इसकी तुलना 1980 के दशक की वेस्ट इंडीज और नई सदी की ऑस्ट्रेलिया से की जाएगी। ऐसी टीम जिसने हर जगह का दौरा किया, हर जगह जीत हासिल की और फिर सबसे बड़ी ट्रोफी भी हासिल की।’

पुरानी पीढ़ी के लिए रवि शास्त्री चैंपियन ऑफ चैंपियंस है। मौजूदा पीढ़ी के लिए 57 वर्षीय यह पूर्व खिलाड़ी मीम के परफेक्ट मसाला है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर का व्यक्तित्व इससे कहीं आगे है।

लेकिन मीम बनाने वाले कई बार तथ्यों को नजरअंदाज कर सकते हैं। लेकिन शास्त्री का जीवन का मंत्र स्पष्ट है- ‘जीटीयू- गिरे भी तो टांग ऊपर’। उन्होंने वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी क्वॉलिटी बोलिंग के आगे सेंचुरी लगाई। 1985 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से 280 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए। और अब बेशक कोहली बॉस हैं लेकिन अगले साल के अंत तक टीम इंडिया के सफर में शास्त्री की अहम भूमिका होगी।

अपनी स्ट्रैंथ पर खेलो
शास्त्री की फिलॉसफी साफ है- आप अपनी मजबूती पर काम करो न कि विपक्षी टीम की ताकत पर है। शास्त्री ने कहा, ‘कई टीमें विपक्षी टीम की ताकत पर सोचती रहती हैं। मैंने पहले भी कई टीमें देखी हैं जो सामने वाली टीम को अपनी सोच पर हावी होने देती थीं।’ उन्होंने कहा, ‘टीमें सोचती थीं, ओह, इसका नाम माइकल होल्डिंग है, इनका नाम इमरान खान है। हम जानते हैं कि वे महान खिलाड़ी हैं। लेकिन आपको अपनी क्षमताओं पर यकीन करना चाहिए और उनका सामना करना चाहिए।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *