टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘बागी 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। रीसेंटली वह मुंबई में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं तभी उनकी मुलाकात उनके छोटे-छोटे फैंस से हुई। यह काफी क्यूट मोमेंट था, इसका विडियो काफी वायरल हो रहा है।
बच्चे ने टाइगर को दिया स्केच
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 3’ के अनाउंसमेंट के बाद से चर्चा में हैं। फिल्म की कास्ट हाल ही में मुंबई में प्रमोशन के लिए निकली थी। इसी दौरान उनके कुछ नन्हें फैंस मिल गए। एक बच्चा टाइगर से मिलते काफी नर्वस था और पेपर पर उनका स्केच लेकर आया था।
टाइगर ने दिया ऑटोग्राफ
बच्चे को टाइगर ने काफी प्यार से ट्रीट किया। उससे पेपर लेकर टाइगर ने उनकी पीठ पर रखकर ऑटोग्राफ भी दिया। टाइगर के इस स्वीट जेस्चर की काफी तारीफ हो रही है और विडियो काफी वायरल है। उन्होंने अपने फैंस के साथ पोज भी दिए।
मार्च में रिलीज हो रही फिल्म
बता दें कि ‘बागी 3’ का ट्रेलर आ चुका है और टाइगर श्रॉफ के फैंस इसे देखने के बाद काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन है और यह 6 मार्च को रिलीज हो रही है।
Source: Entertainment