अलीगढ़: सीएए विरोध में फिर उपद्रव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, आरएएफ जवान समेत 2 घायल, इंटरनेट बंद

अलीगढ़
राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में बवाल शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार शाम माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया है। यहां ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र में , एनआरसी और एनपीआर के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच एक प्रदर्शनकारी युवक को गोली लग गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पत्‍थर लगने से आरएएफ का एक कॉन्‍स्‍टेबल भी घायल हो गया। डीएम ने ऐहतियात बरतते हुए जिले में रविवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है।

धार्मिक स्थल पर पत्थरबाजी के बाद तनाव
ऊपरकोट के अलावा शाहजमाल इलाके में भी स्थिति गड़बड़ है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी युवकों ने तुर्कमान गेट के पास एक धार्मिक स्थल पर पत्थरबाजी कर दी, जिसके बाद से हालात तनावपूर्ण हो गए। प्रदर्शनकारियों की संख्या सैकड़ों में है। दूसरी ओर, कोतवाली के बाबरी मंडी में दो कॉन्‍स्‍टेबलों के घेराव की सूचना पर पुलिस अधिकारी आरएएफ और पीएससी बल के साथ बावरी मंडी के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्‍ते में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आंसू गैस के गोले छोड़े।


फोर्स के साथ मौजूद डीएम, एसपी
बवाल के बाद देहलीगेट और ऊपरकोट थाना क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। प्रदर्शनकारियों को अधिकारियों की तरफ से काफी समझाने के बाद भी इलाके में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एसएसपी, डीएम और आरएएफ के जवान ऊपरकोट कोतवाली पर डटे हुए हैं।


पुलिस वाहन पर पथराव से बिगड़ी स्थिति
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि शाहजमाल में ईदगाह के बाहर सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में महिलाओं और बच्चों का धरना-प्रदर्शन कई दिनों से चल रहा था। दो दिन पहले बड़ी संख्‍या में महिलाएं एकत्रित होकर ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र में आ गईं और कोतवाली के बाहर बैठ गईं। पुलिस और प्रशासन लगातार महिलाओं को समझाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच, रविवार को पुलिस की गाड़ी पर पथराव के बाद उपद्रव की स्थिति बन गई।

घटना के पीछे एएमयू की कुछ छात्राएं: डीएम
डीएम ने दावा किया है कि प्रदर्शनकारी महिलाओं को भड़काने के पीछे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की कुछ छात्राओं का हाथ है। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन उपद्रव के दौरान जितना नुकसान हुआ है, उसकी वसूली प्रदर्शनकारियों से की जाएगी।

प्रदर्शनकारी को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
बाबरी मंडी में तारिक नाम के युवक को गोली लगने की जानकारी मिली है। घायल को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। गोली किस प्रकार लगी और किसने मारी, अभी तक इसकी सही जानकारी नहीं हो पा रही है। प्रदर्शनकारियों के पथराव में आरएएफ का एक कॉन्‍स्‍टेबल भी घायल हुआ, जिसकी पहचान सुभाष राठी के तौर पर हुई है।

दिल्‍ली में समर्थकों -विरोधियों में पथराव
आपको बता दें कि दिल्ली में हालात एक बार फिर से बेकाबू हो गए हैं। सीएए के विरोध में जाफराबाद में भारी संख्या में महिलाएं जुटीं तो इस कानून के समर्थन में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की अगुआई में मौजपुर चौराहे पर लोग जमा हो गए। वहीं, मौजपुर के कबीर नगर मेट्रो स्टेशन के पास सीएए के समर्थक और विरोधियों के बीच पथराव हुए हैं। पथराव के चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच जारी टकराव के चलते दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने मौजपुर ओर बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *