बूमरैंग विडियो किया शेयर
अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बूमरैंग विडियो शेयर किया है। इस विडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी बेटी मेहर उनके चलने में मदद कर रही हैं। मेहर अपने पापा अंगद बेदी के वॉकर के आगे खड़ी हैं और अपना एक पैर उनके पैर रखा है। इस विडियो के साथ ऐक्टर ने लिखा, ‘साडी जान! वाहेगुरु मेहर करे। सबसे अनमोल तोहफा! ईश्वर आपके आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।’
2018 में नेहा धूपिया से की थी शादी
साल 2018, जुलाई में अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने अपनी शादी की तस्वीरें दिखाकर अपने फैन्स को हैरान कर दिया था, क्योंकि इसके बारे में पहले किसी को नहीं पता था। शादी के 5 महीने बाद नेहा ने 18 नवंबर को बेबी गर्ल मेहर को जन्म दिया था।
अगंद बेदी का फिल्म करियर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अंगद बेदी ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सूरमा’ और ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्मों में कर चुके हैं। अब, वह फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर के भाई का किरदार निभाएंगे।
Source: Entertainment