कार्तिक खुद ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को अपनी खास फिल्मों में से एक मानते हैं। यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। यही वजह है कि उन्होंने इस फिल्म के दो साल होने पर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने इस फिल्म को इतना अधिक प्यार देने के लिए फैंस को शुक्रिया भी कहा।
मेरे लिए हमेशा खास रहेगी ये फिल्म
अपने पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने लिखा, ‘सोनू…, मेरे करियर के लिए टर्निंग पॉइंट। इस फिल्म ने मेरे लिए सबकुछ बदल दिया। मुझे बड़ा सपना देखने वाला बनाया। मेरे विश्वास को और मजबूत किया। यह हमेशा मेरे लिए खास फिल्म रहेगी।’
‘आप सबका यार हूं मैं…’
उन्होंने इसके लिए डायरेक्टर लव रंजन का भी शुक्रिया किया है। कार्तिक ने लिखा, थैंक्यू लव सर मुझे ‘सोनू…’ देने के लिए। दर्शकों को भी बहुत सारा धन्यवाद, जो उन्होंने इस फिल्म को इतना सारा प्यार दिया। आप सबका यार हूं मैं…।’
इन फिल्मों में दिखेंगे कार्तिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आज कल’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने एक वीक में सिर्फ 32 करोड़ की कमाई की है। यह तब है जब रिलीज के पहले ही दिन (वैलंटाइन डे) फिल्म ने करीब 11.75 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि कार्तिक फिल्म ‘भूलभूलैया-2’ में दिखने वाले हैं। इसके अलावा वह ‘दोस्ताना-2’ का भी हिस्सा हैं।
Source: Entertainment