अब डायरेक्टर शेखर कपूर ने ट्वीट कर फिल्म के क्रिएटिव राइट्स पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हम पहले दिन राइटर्स के साथ बैठते हैं लेकिन वे राइटर नहीं हैं। ऐक्टर्स की मदद करते हैं लेकिन वे ऐक्टर्स नहीं हैं। फिल्म की विजुअल लैंग्वेज को डिवेलप और क्रिएट करते हैं। एडिटिंग कंसोल पर घंटों मशक्कत करते हैं। डायरेक्टर फिल्म के हर पहलू में लीड करते हैं और प्रेरित करते हैं और हमारे पास कोई क्रिएटिव राइट्स नहीं हैं?’
शेखर कपूर के ट्वीट सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहे हैं। इस बीच डायरेक्टर कुणाल कोहली ने लिखा, ‘जावेद अख्तर ने गीतकारों और लेखकों के अधिकारों की बड़ी लड़ाई जीती है। अब यह सही समय है कि हम भी यही करें।’ इसके जवाब में शेखर कपूर ने कहा, ‘हां, कानूनी कार्रवाई का समय आ गया है… अब यह कर ही देते हैं।’
बता दें कि इससे पहले ट्वीट कर शेखर कपूर ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि किसी ने उनसे मिस्टर इंडिया 2 के बारे में न तो बात की और न ही पूछा। उन्होंने कहा कि केवल अच्छी कमाई के लिए इस टाइटल का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके लिए वे फिल्म के मूल निर्माताओं की इजाजत के बिना किरदारों या कहानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
Source: Entertainment