पिता को याद कर बोलीं नीना गुप्ता- पिता ने बेटी को पालने में बहुत मदद की

ऐक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में रहने लगी हैं। ‘बधाई हो’ में उन्होंने अधेड़ उम्र में मां बनने वाली महिला का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था। अब एक बार फिर नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी फिल्म ” से चर्चा में हैं। वैसे नीना गुप्ता तभी चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने सिंगल मदर बनने का साहसिक फैसला लिया था। सभी जानते हैं कि नीना ने अपनी बेटी को अपने बलबूते पर पालपोस कर बड़ा किया है जो कि आसान काम नहीं था।

एक हालिया इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने माना कि उनके लिए भी सिंगल मदर बनने का फैसला आसान नहीं था। लेकिन उनके पिता आरएन गुप्ता ने उन्हें हिम्मत दी और मसाबा के पालन-पोषण में बड़ी भूमिका निभाई। नीना ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें जिंदगी के कठिन दिनों में बहुत सहारा दिया जिसके लिए वह उनकी हमेशा शुक्रगुजार रहेंगी। नीना ने कहा कि उनके पिता बैकबोन की तरह थे। नीना की मदद के लिए वह मुंबई भी शिफ्ट हो गए थे। गौरतलब है कि नीना की बेटी मसाबा इस समय देश की जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं।

वैसे नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। हाल में उन्होंने अपनी 25 साल पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह छोटे बालों में दिखाई दे रही हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार लीड रोल में हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *