एंगिडी ने 41 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए। इससे पहले डि कॉक के 70 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 158 रन बनाए। डि कॉक ने 47 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के मारे। उन्होंने 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका के पावर प्ले के छह ओवर में 59 रन जोड़े लेकिन गेंद के पुराना होने के बाद धीमी पिच पर बल्लेबाजी करने में मुश्किल हुई।
डि कॉक को भी रन गति में इजाफा करने में दिक्कत हुई और वह अंतत: लेग स्पिनर एडम जंपा की गेंद पर लांग आफ पर मिशेल स्टार्क को कैच दे बैठे। रेसी वान डेर दुसेन ने 26 गेंद में 37 रन की पारी खेली लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम अंतिम पांच ओवर में 36 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।
Source: Sports