राहुल फिर बनें कांग्रेस अध्यक्ष: रावत

नई दिल्ली
में नेतृत्व को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि यह के फिर से पार्टी प्रमुख बनने का सही समय है। रावत के इस बयान से पहले शशि थरूर और संदीप दीक्षित जैसे पार्टी नेताओं ने राहुल के पार्टी प्रमुख पद से हटने के फैसले का सम्मान करते हुए इस पद के लिए फिर से चुनाव कराने का सुझाव दिया था।

‘कार्यकर्ता चाहते हैं राहुल गांधी फिर से बनें पार्टी अध्यक्ष’
रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के मद्देनजर जवाबदेही को लेकर राहुल गांधी का संदेश उचित रूप से सभी तक पहुंच गया है और इसका मकसद पूरा हो गया है तथा अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी फिर से कांग्रेस प्रमुख का पद संभालें। हमें लगता है कि देश कई समस्याओं का सामना कर रहा है, ऐसे में यह राहुल गांधी के पार्टी प्रमुख बनने का सही समय है।’

‘अंतिम फैसला राहुल गांधी खुद लेंगे’
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की सेहत को लेकर चिंताएं हैं और उन पर जरूरत से अधिक बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने हालांकि कहा कि इस संबंध में अंतिम फैसला राहुल गांधी का ही होगा। रावत ने कहा कि देश में, बेरोजगारी तेजी से बढ़ने, आर्थिक सुस्ती एवं कृषि संकट और सीएए जैसे मामलों की वजह से देश में पैदा हुए सामाजिक विभाजनों के कारण राहुल गांधी की जल्द वापसी महत्वपूर्ण हो गई है।

‘प्रियंका की भूमिका को लेकर कोई संशय नहीं’
एआईसीसी महासचिव ने कहा कि देश में पूरी तरह अव्यवस्था होने का कारण यही मामले हैं। पार्टी में प्रियंका गांधी के और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा कि वह पहले से ही कांग्रेस नेतृत्व का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रियंका गांधी ने कई बार कहा है कि राहुल गांधी उनके नेता हैं। पार्टी में उनकी (प्रियंका की) भूमिका को लेकर कोई संशय नहीं है।’इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस संसद का बजट सत्र समाप्त होने के बाद अप्रैल में एक पूर्ण अधिवेशन करेगी।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *