विडियोः जब पपराजी को देखकर तेजी से भागीं दिशा पाटनी

बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेज में से एक की हाल ही में आई फिल्म ‘मलंग’ में परफॉर्मेंस की तारीफ हुई है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पपराजी से बचकर भागत हुए नजर आ रही हैं। हालांकि, ऐक्ट्रेस ने बाद उनको फोटो क्लिक करने का मौका दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रह विडियो
सोशल मीडिया पर रविवार को एक विडियो सामने आया। इसमें दिशा पाटनी अपनी कार से नीचे उतरती हैं और एक बिल्डिंग में जा रही होती हैं। इसी दौरान पपराजी उनकी फोटो लेने के लिए उन्हें बुलाते हैं लेकिन दौड़कर बिल्डिंग में चली जाती हैं। हालांकि, बाद में दिशा पाटनी बिल्डिंग के अंदर जाकर पपराजी को पोज दिए।

दिशा पाटनी की आने वाली फिल्म
डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘मलंग’ में आखिर बार नजर आईं दिशा पाटनी अब सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में काम कर रही हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। इससे पहले दिशा पाटनी ने फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान के साथ काम किया था।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *