वरुण धवन ने तस्वीर के साथ लिखी यह बात
वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अपनी और सारा अली खान की तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें दोनों रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं। दोनों ऐक्टर्स एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं। वरुण धवन ने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘तेरे नखरें हमेशा उठाउंगा सारा क्योंकि तु लड़की है एक नंबर। पिक्चर खत्म। हट जाऊं बाजू आया राजू।’ बता दें कि सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इन तस्वीरों को शेयर किया है। अपने फेवरिट स्टार्स की तस्वीर देखकर फैंस ने रिऐक्ट करना शुरु दिया।
यहां पर कुछ फैंस के रिऐक्शंस हैं…
फिल्म ‘कुली नं. 1’ को लेकर यह बोले वरुण धवन
बताते चलें कि यह फिल्म डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी ‘कुली नं. 1’ की रीमेक है। 1995 में आई ‘कुली नं. 1’ में गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। फिल्म को लेकर काफी उत्साहित वरुण धवन ने हाल ही में बताया कि मैं इस फिल्म के रीमेक का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में परेश रावल और शिखा तलसानिया भी होंगे।
Source: Entertainment