आगरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ड्रंप का स्वागत करने यूपी के मुख्यमंत्री आगरा के खेरिया स्थित एयरपोर्ट तो जाएंगे लेकिन वह ट्रंप परिवार के साथ ताजमहल में नहीं जाएंगे। यूपी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारे सहयोगी समाचार पत्र इकनॉमिक टाइम्स को यह जानकारी दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ड्रंप का स्वागत करने यूपी के मुख्यमंत्री आगरा के खेरिया स्थित एयरपोर्ट तो जाएंगे लेकिन वह ट्रंप परिवार के साथ ताजमहल में नहीं जाएंगे। यूपी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारे सहयोगी समाचार पत्र इकनॉमिक टाइम्स को यह जानकारी दी।
ताजनगरी आगरा भी ट्रम्प की भारत यात्रा को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है। ट्रंप और पीएम मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग सड़कों पर लगे हुए हैं। इन होर्डिंग्स पर ‘भगवान राम की पवित्र भूमि में आपका स्वागत है’, ‘निवेश के बड़े अवसरों की भूमि में आपका स्वागत है’ जैसी बातें लिखी हुई हैं।
पढ़ें:
ताज के ईस्ट गेट की ओर जाने वाली सड़क से ट्रंप ताजमहल का दीदार करने पहुंचेंगे। इस रास्ते पर भी भारी मात्रा में ट्रम्प और मोदी के कटआउट लगाए गए हैं। द ओबेरॉय अमरविलास होटल से लेकर उस पूरे रास्ते पर भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं, जहां से ट्रंप गुजरेंगे।