ऐक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की तभी से चर्चा है, जब से इसका अनाउंसमेंट हुआ है। इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि पहली बार डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। यही नहीं, लंबे वक्त बाद अक्षय और कटरीना की जोड़ी एकसाथ नजर आएगी।
अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जो कि काफी इंट्रेस्टिंग है और फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। दरअसल, फिल्म 24 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हो रही है और इस दिन शाम 6 बजे से मुंबई के थिअटर 24 घंटे के लिए खुले रहेंगे।
आदित्य ठाकरे का था इनिशटिव
बता दें, यह आदित्य ठाकरे का ही इनिशटिव था कि मुंबई में लोगों के लिए 24×7 थिअटर खुले रहें। ऐसे में 24 मार्च यानी मंगलवार से पूरी रात ‘सूर्यवंशी’ की स्क्रीनिंग होगी।
ये ऐक्टर्स आएंगे नजर
बात करें फिल्म की तो ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय और कैट के अलावा गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, नीना गुप्ता, निकेतन धीर जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार डीसीपी वीर सूर्यवंशी के रोल में दिखेंगे और इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन का भी स्पेशल अपियरेंस होगा।