साहित्य संगम संस्थान ने प्रतिष्ठित संपादकों व पत्रकारों को साहित्य साधक सम्मान से नवाजा

उमरिया/मध्य्प्रदेश (तपस गुप्ता)--नवीन कुमार भट्ट नीर संयोजक हिंदी राजभाषा पखवारा ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के तत्वाधान में 16 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक हिंदी राजभाषा पखवारा आयोजित किया गया जिसमें हिंदी के संचालित संस्थानों के संपादकों,समाचार संवाददाताओं को सम्मानित किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि राजवीर सिंह मंत्र अध्यक्ष साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के करकमलों से 23 सितम्बर को सुमिता मूंधड़ा जी सम्पादक-लायंस पत्रिका मालेगांव आचार्य राहुल प्रताप सिंह प्रताप सम्पादक-रसास्वाद अटलधारा अशोक कुमार श्रीवास्तव “कुमुद” प्रगतिशील लेखक संघ के सदस्य मेंहदी हसन सम्पादक-दैनिक उमरिया खबर मीरा भार्गव
संस्थापिका-सुदर्शना महिला संस्थान कटनी अरुण त्रिपाठी न्यूज चैनल संवाददाता दीपू त्रिपाठी ind24
न्यूज चैनल संवाददाता चंद्र प्रकाश दुबे उमरिया खबर संवाददाता संतोष गुप्ता सम्पादक जनदुनिया आकाशवाणी यूनीवार्ता संवाददाता
सम्पादकों को साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित किया । सम्मान के बाद मीरा भार्गव जी ने कहा कि आपके द्वारा निस्वार्थ भाव से की जा रही इस महान साहित्य सेवा के लिये संस्था के सभी सम्मानीय पदाधिकारियों को कोटि-कोटि नमन एवं साधूवाद सुमिता जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि साहित्य संगम संस्थान मंच सहित नारी मंच पर मुझे 5 बार सम्मान पत्र प्राप्त हुआ है पर आज कुछ खास अनुभूति हो रही है आज मेरे काव्य अथवा सृजन को नहीं मेरे हिंदी संपादन कार्य को प्रोत्साहन मिला है ।
इलेक्ट्रोनिक मीडिया संवाददाता अरुण त्रिपाठी जी ने सम्मान प्राप्त करते हुए बताया कि अखबार का पूल आउट या किसी भी न्यूज़ चैनल का बुलेटिन उसकी गुणवत्ता आंचलिक पत्रकारों की मेहनत का परिणाम है पहली बार ऐसा वाकया देखने को मिल रहा है जहां हिंदी भाषा की पत्रकारिता में काम कर रहे साधको का एक हिंदी साहित्य एवं भाषा के सरंक्षण में जुटी संस्था सम्मान कर रही है । स्थानीय आयोजकों से लेकर संस्था के सभी अग्रज अनुजों को इस श्रेष्ठतम कार्य के लिए बधाई साधुवाद प्रेषित किया। अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा इस सम्मान से मुझे सम्मानित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आभार आकाशवाणी संवाददाता प्रधान संपादक दैनिक जनदुनिया उमरिया मध्यप्रदेश के संतोष गुप्ता ने कहा कि साहित्य साधक के सम्मान से सम्मानित किया है इसके लिये आप व संस्था के प्रति आभार सन् 1975 से हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत होने के बाद यह प्रथम अवसर है यह एक सुखद अनुभव का पल है आप सभी का यह प्रयास प्रशंसनीय है हम संस्था के निरंतर प्रगति की कामना करते है ।
नीर सदैव उन्नति करे इन्हीं शुभकांमनाओं सहित हिन्दी हमारी मातृभाषा है और उसकी साधना करना यह हमारे जीवन का लक्ष्य भी है। न्यूज़ चैनल संवाददाता दीपू त्रिपाठी ने कहा कि सम्मानित आयोजन समिति का साधुवाद सादर अभिवादन धन्यवाद जो आपने अपने साहित्य संगम संस्थान के माध्यम से सभी संपादकों व पत्रकारों को सम्मानित किया।उमरिया खबर के सम्पादक मेंहदी हसन उमरिया खबर संवाददाता चंद्र प्रकाश दुबे ने साहित्य संगम संस्थान संस्था के सभी सम्मानीयों, पदाधिकारियो सदस्यों व अग्रजों को सादर सहर्ष धन्यवाद ज्ञापित किया । सम्मान उपरांत अध्यक्ष ने सहर्ष सुखद अनुभूति जताते हुए कहा कि लायंस पत्रिका की संपादक सुमिता मूँधड़ा दी का सम्मान करते हुए गौरवान्वित हूँ ,रसास्वाद अटल धारा के संपादक आचार्य राहुल प्रताप सिंह जी को सम्मानित करते हुए परम हर्ष हो रहा है, आशा है आप यूँ ही संस्कृत और संस्कृति के उद्धारार्थ अपनी कलम चलाते रहेंगे,प्रगतिशील लेखक संघ के सदस्य आ०अशोक कुमार श्रीवास्तव कुमुद जी आपके व्यक्तित्व व कृतित्व से हिंद ओर हिंदी को मान मिले । आपको सम्मानित कर मेरा मान बढ़ा है,दैनिक उमरिया खबर के संपादक जनाब मेहँदी हसन साहब का अभिनंदन है,सुदर्शना महिला संस्थान कटनी की संस्थापिका आ०मीरा भार्गव दीपू त्रिपाठी जी का अभिनंदन है । आपकी हिंदी और हिंद की सेवा हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है कभी संस्थान के समाचार भी न्यूज २४ में लगवाएँ, न्यूज चैनल के संवाददाता आ०अरुण त्रिपाठी जी का अभिनंदन है,उमरिया खबर संवाददाता आ०चंद्र प्रकाश दुबे जी का अभिनंदन है उमरिया खबर में न्यूज जरूर लगवाएँ ,
जनदुनिया आकाशवाणी यूनीवार्ता के संवाददाता आ०संतोष गुप्ता जी का अभिनंदन ज्ञापित किए। कार्यक्रम आयोजक के द्वारा सभी सम्मानितजनो को बधाई व शुभकामनाये दी गई। सम्मानशाला पर सरोज ठाकुर डॉ भावना दीक्षित डॉ कुमुद श्रीवास्तव छाया सक्सेना
विनय गौतम मनोज सामरिया इंदू शर्मा नवीन कुमार भट्ट नीर के अलावा मंचस्थ अन्य प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं के विज्ञ संपादकों व संवाददाताओं की उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *