घर मे घुसकर महिला पर प्राणघातक हमला,उग्र हुआ विरोध,सौपा ज्ञापन पत्र

बिरसिंहपुर पाली—(तपस गुप्ता),जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित एमपीईबी कालोनी में बीती रात्रि अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा कालोनी में निवासरत इंजीनियर सुजीत सिंह के घर में उनके एक महिला रिश्तेदार के ऊपर प्राणघातक हमला करने का मामला शांत नही हो रहा। उक्त मामले को लेकर संजय गांधी ताप विधुत परियोजना के अभियंता संघ सहित अन्य संगठन ने मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एसडीओपी अरविंद तिवारी को गृहमंत्री ऊर्जा मंत्री ऊर्जा सचिव कमिश्नर पुलिस उपमहानिरीक्षक कलेक्टर प्रबन्ध निदेशक के नाम एक ज्ञापन पत्र सौपकर जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की है वही मांग पूरी न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन पत्र के माध्यम से कहा गया है कि बीते दिन भी डकैती सहित अन्य अपराध हो चुके है जिससे कालोनीवासी असुरक्षित महसूस करते है। गौरतलब है कि पॉवर प्लांट के इस कालोनी में सुरक्षा के दृष्टि से चारो तरफ से बाउंड्रीवाल का निर्माण भी किया जा रहा है जिसके कार्य के दौरान जनपद उपाध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालबहादुर सिंह के साथ एमपीईबी सिविल विभाग के कुछ अधिकारियों के बीच नोक झोंक की स्थिति भी देखने को मिली जिस बात से भी पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया है।

इनका कहना है
निश्चित ही ऐसे घटनाओं से क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है मेरी एसपी साहब से बात हुई है कार्रवाई की मांग की गई है।
व्ही के कैथवार मुख्य अभियंता
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है, कालोनी में बीते दिन हुए अपराधों पर नजर रखी जा रही है।
अरविंद तिवारी एसडीओपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *