अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री काफी बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप का भारत दौरा दोनों देशों के बीच की दोस्ती को और मजबूती देगा। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी और यूएस की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ कुछ ही देर में भारत पहुंचने वाले हैं। अहमदाबाद से ट्रंप का दो दिन का भारत दौरा शुरू होगा।
ट्रंप ने रविवार को मेलानिया के साथ भारत के लिए उड़ान भरी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी एक छोटी सी झलक भी दिखाई थी। उनके ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘डॉनल्ड ट्रंप भारत आपके आने का इंतजार कर रहा है। आपका भारत दौरा वास्तव में दोनों देशों की दोस्ती को और गहरा बनाएगा। जल्द ही आपसे अहमदाबाद में मिलता हूं।’
मोटेरा स्टेडियम में होगा ” का आयोजन
पीएम मोदी ट्रंप के स्वागत के लिए दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं। बता दें कि ट्रंप सीधे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। वह यहां साढ़े ग्यारह बजे तक पहुंच सकते हैं। इसके बाद मोटेरा स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे जहां नमस्ते ट्रंप इवेंट का आयोजन किया जाएगा। ट्रंप साबरमती आश्रम का भी दौरा करेंगे। अहमदाबाद के बाद ट्रंप मेलानिया के साथ आगरा पहुंचेंगे और यहां दुनिया की खूबसूरत इमारतों में से एक ताजमहल का दीदार करेंगे।