रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इमरान खान की यूएन में दिए भाषण पर पलटवार किया है। श्री बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश में हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते रहेंगे, लेकिन देश के बाहर हम सरकार के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वो अपना देश संभाले। हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे। देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ हैं।