रायपुर, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आज यहां राजभवन में राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने सद्भावना की शपथ दिलाई। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना से एवं बिना किसी भेदभाव के देश की एकता के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी शपथ ली गई। इस अवसर पर राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।