23 अगस्त को एनएसयुआई का ‘‘कुपोषण के खिलाफ हल्ला बोल हाफ मैराथन’’

राजीव भवन में पी.एल. पुनिया, भूपेश बघेल और शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जारी किये हाफ मैराथन के पोस्टर

रायपुर/ एनएसयूआई द्वारा 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर प्रातः 8 बजे गांधी उद्यान से ‘‘कुपोषण के खिलाफ हल्ला बोल हाफ मैराथन’’ का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी शैलेश नितिन, एनएसयुआई अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा ‘‘कुपोषण के खिलाफ हल्ला बोल हाफ मैराथन’’ का पोस्टर जारी किया गया। एनएसयूआई द्वारा आयोजित हाफ मैराथन की जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कुपोषण के खिलाफ भूपेश बघेल सरकार द्वारा युद्ध

स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा के 15 साल के शासनकाल के बाद छत्तीसगढ़ में 5 साल कम उम्र के 37.60 प्रतिशत बच्चे कुपोषित है। 15 से 49 वर्ष की 41.50 प्रतिशत माताएं एनीमिया से पीड़ित है। ये आंकड़े भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाले नीति आयोग ने जारी किए है। यदि भाजपा के 15 साल के शासन काल के बाद हमारी ज्यादातर आबादी कुपोषित, अशिक्षित और बीमार है, आवासहीन और भूमिहीन है तो भाजपा सरकार के 15 साल के

कामकाज के बारे में कुछ और कहने को आवश्यकता ही नहीं है। भूपेश बघेल सरकार राज्य की इसी बदहाल स्थिति को बदलने के लिये कृत संकल्पित होकर काम कर रही है। एनएसयूआई द्वारा भूपेश बघेल सरकार के कुपोषण के खिलाफ इसी अभियान को रेखांकित करने के लिये भूपेश बघेल के जन्मदिन 23 अगस्त को ‘‘कुपोषण के खिलाफ हल्ला बोल हाफ मैराथन’’ का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *