रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कल उनके निवास कार्यालय में उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा और लोकसभा क्षेत्र बस्तर के सांसद श्री दीपक बैज के नेतृत्व में बस्तर से आए प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को परम्परागत रूप से पगड़ी पहनाकर बस्तर दशहरा के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने बस्तर से आए बस्तर दशहरा आयोजन समिति के पदाधिकारियों को आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बस्तर दशहरा में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया।