हनी ट्रैप : वायरल हो रहे डायरी के पन्ने, नाम… किसे कहां भेजना है… सब लिखा है!

रायपुर-हनी ट्रैप (Honey Trap) मामले में एक नया मोड आया है. आशंका जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हाई प्रोफाइल (High Profile) हनी ट्रैप मामले (Honey Trap Case) के तार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से भी जुड़े हो सकते है. सूत्रों की मानें तो महिला गैंग (Lady Gang) के निशाने पर सूबे के तीन अफसर थे. अब इस मामले में एक डायरी के पन्ने (Dairy) सामने आए हैं. हाथ से लिखे डायरी के दो पन्ने वायरल (Viral) हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इन पन्नों में किसे कहां भेजना है, किससे क्या लेना है, इन बातों का जिक्र है. बंसल साहब, चौधरी भाई, एमजी सर, वीआईपी, एचडी कोड वर्ड भी लिखा हुआ है. बताया जाता है कि कुछ अधिकारियों के अस्पष्ट नाम भी इन पन्नों में मौजूद हैं. फिलहाल, इसे लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि सामने नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग के दो अफसर (Forest Officer) और एक आईएएस अधिकारी (IAS) का संपर्क इन लोगों से था. वन विभाग के अधिकारी इस दौरान डीएफओ (DFO- Divisional Forest Officer) रैंक पर थे. अब वह प्रमोट होकर आईएफएस (IFS- Indian Forest Service ) बन गए हैं. वहीं, आईएएस अधिकारी पहले नक्सली इलाके में पदस्थ कलेक्टर थे, जो अब प्रमोट होकर मंत्रालय पहुंच गए हैं. ऐसा भी कहा जा रहा था कि मामला सामने आने के बाद कुछ लोगों से पूछताछ भी हो सकती है.

मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप मामले में मचे सियासी बवाल के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी राजधानी के एक कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाकर करोड़ों रूपए वसूलने का मामला सामने आया है. रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फेसबुक (Facebook) के जरिए युवती ने कारोबारी को अपने हुस्न के जाल में फंसाया और फिर 1 करोड़ 38 लाख रूपए से ज्यादा की वसूली कर ली. पुलिस ने बताया कि युवती मुलतः मनेन्द्रगढ़ (Manendragarh) की रहने वाली है और डेंटल की ड्राप आउट छात्रा रही है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती साल 2015 से रायपुर के गायत्री नगर में रह रही थी. इसी दौरान कारोबारी से पहचान हुई और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसका युवती ने चुपके से वीडियो (Video) भी बना लिया और कारोबारी को ब्लैकमेल (Blackmail) करने लगी. 1 करोड़ 38 लाख रूपए से ज्यादा वसूलने के बावजूद युवती लगातार पैसों की डिमांड कर रही थी. इसके बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद युवती कारोबारी से 50 लाख वसूलने जैसे ही कचना इलाके में पहुंची महिला पुलिस ने सादी वर्दी में उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कथित रूप से युवती का ब्वायफ्रैंड भी शामिल था जिसे पुलिस तलाश रही है. पुलिस ने युवती से दो कार और सोने के गहने बरामद किए हैं. वहीं मामले को लेकर पूछताछ लगातार जारी है, जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *