रायपुर-कुछ प्रदेशों में हनी ट्रैप के सनसनी के बीच रायपुर में भी एक अलग प्रकार का मामला उजागर हुआ है जिसमें डेंटल की छात्रा एक कारोबारी को बड़ी रकम वसूली के बाद भी ब्लैकमेल कर रही थी। पुख्ता शिकायत के बाद उसकी गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस उसके तीन अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। कारोबारी ने काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी युवती ने अश्लील वीडियो बना रखा था।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डेंटल की पढ़ाई करने वाली प्रीति तिवारी ने अपने हुस्न के जाल में शहर के बड़े कारोबारी चेतन शाह को फंसाया और लगातार उसे ब्लैकमेल करते रही। बताया गया है कि उसके इस कार्य में उसका मंगेतर रिंकू शर्मा भी साथ निभा रहा था।। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए है। प्रीति तिवारी को पंडरी थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह कारोबारी चेतन शाह की रिपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका मंगेतर और दो अन्य आरोपी फरार है। प्रीति ने अब तक जो खुलासा पुलिस के सामने किया है उससे पता चला है कि उसने कारोबारी से 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपए वसूल कर चुकी थी. इतना ही नहीं उसने कारोबारी से महंगी कारें भी झटक ली और स्वर्ण आभूषण भी वसूलें। बताया जाता है कि प्रीति तिवारी ने आज चेतन शाह 50 लाख रुपये की मांग की थी। कंगाली और कर्ज में डूब चुके चेतन शुक्रवार को 50 लाख रुपये का इंतजाम कर उसे कचना रेलवे क्रासिंग के पास देने की बात कही और इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। घटनास्थल के आसपास पहले से ही पुलिस सादी वर्दी में वहां पर तैनात थी। जैसे ही उसने रुपये प्रीति को दिए पुलिस ने तत्काल उसे दरदबोचा।
बताया गया है कि कारोबारी चेतन शाह वर्ष 2012 में फेसबुक के जरिए प्रीति तिवारी से संपर्क में आया और यह मित्रता धीरे-धीरे परवान चढ?े लगी। लेकिन कारोबारी प्रीति के इरादों से नवाकिफ था। उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। मुलाकातों के इसी दौर में प्रीति ने कारोबारी के सेक्स के दौरान अपने खुफिया कैमरे में अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए और यहीं से ब्लैकमेलिंग की शुरूआत हुई। प्रारंभ में प्रीति से छूटकारा पाने चेतन उसकी मांगे पूरी करते रहा लेकिन धीरे-धीरे उसकी मांगे बढ?े लगी और स्थिति यहां तक पहुंची की उसे अपना सबकुछ बेचना पड़ गया। मित्रों से कर्जा लेकर वह उसकी मांगे पूरी करता रहा। जब वह चारों से निराश हो गया तो उसने पुलिस की शरण ली और मामले की जानकारी दी।