नई दिल्ली : आखिरकार निर्भया के दोषियों को सजा मिल ही गई. इसके साथ ही लम्बे समय से न्याय का इंतिजार कर नही निर्भया को न्याय मिल ही गया. निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषी मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को आज सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर फांसी दे दी गई.
तिहाड़ जेल में फांसी के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में देर हुई. कोर्ट में लंबी लड़ाई चली. लेकिन देर से ही सही, आज मेरी बेटी को इंसाफ मिल गया. उन्होंने कहा कि ज्यूडिशियरी ने आज साबित किया कि महिलाओं के साथ अगर अत्याचार होगा, तो उसकी सजा मिलेगी.