भोजपुरी फिल्म केहू दीवाना बा नईहर में का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर सिर्फ B4U भोजपुरी पर

भोजपुरी फिल्मों का एक अलग ही मज़ा होता है, बॉलीवुड और टॉलीवूड के बीच भोजपुरी फिल्मों ने भी अपनी अलग
पहचान और कामयाबी हासिल की है. भोजपुरी का अपना एक अलग मज़ा है, जहां भोजपुरी सिनेमा पहले भोजपुरी
दर्शकों तक ही सीमित था आज उसे हर कोई देखना पसंद करता है. भोजपुरी सिनेमा के गानें और डायलॉग्स आज वर्ल्ड
फेमस है.
B4U भोजपुरी भी पूरी तरह से भोजपुरी दर्शकों के लिए समर्पित होकर काम करता है. B4U अब अपने दर्शकों के लिए
लाया है, भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म ‘केहू दीवाना बा नईहर में’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर इस शनिवार शाम 7 बजे
सिर्फ B4U भोजपुरी पर.
यह फिल्म वर्ष 2018 में रिलीज़ हुई थी जिसे काफी सफलता हासिल हुई. फिल्म में उमेश सिंह और प्रमोद प्रेमी यादव,
प्रियंका महाराज मुख्य भूमिका में है. फिल्म में आपको भरपूर एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा. प्रमोद प्रेमी यादव
और प्रियंका महाराज की केमेस्ट्री आपका मन मोह लेगी. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक सूरज कुमार है.
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका महाराज एक दूसरे को दिलों-जान से प्यार करते
है ,लेकिन इनके बीच खड़े है प्रियंका महाराज के फादर जो कि उस क्षेत्र के बॉडी बिल्डर है. कहानी इसी तरह ट्विस्ट देती
रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *