नीलम सालूजा चिरमिरी महापौर के लिए भाजपा की सबसे मजबूत दावेदार ,साफ सुथरी छवी से जनता के बीच

चिरमिरी : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम सालूजा ने चिरमिरी महापौर के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है तथा उनके समर्थक सोशल मीडिया में उनका प्रचार करने व लोगो का समर्थन जुटाने में जुट गए है.ज्ञात हो कि श्रीमती नीलम सालूजा ने 1990 में भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की थी तथा भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री बनी । तब से वे लगातार राजनैतिक व समजिक गतिविधियो में सक्रिय रही है । वर्ष 2010 में उन्होंने बड़ा बाजार के वार्ड क्रमांक- 29 से भाजपा की टिकट से पार्षद का चुनाव लड़ा व चुनाव जीतकर पार्षद व एमआईसी सदस्य बनी । वर्ष 2010 से 2014 के बीच एमआईसी सदस्य रहते हुए बड़ा बाजार तालाब का सौंदर्यीकरण, लाहिड़ी कालेज के पास पुलिया सहित कई निर्माण कार्य कराए । श्रीमती सालूजा ने अपने इसी कार्यकाल में वार्ड क्रमांक- 29 मे आधुनिक साज सज्जा से युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जो आज भी पूरे 40 वार्ड में और कहीं नही है ।श्रीमती नीलम सालूजा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर अपना दायित्व निर्वहन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *