रायपुर महापौर पद के लिए सतीश जैन ने ठोकी ताल

रायपुर :- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भर में सरगर्मियां जोरो से है ऐसे में नगरनिगम रायपुर में महापौर पद के लिए भी राजनितिक दलों के द्वारा संभावित प्रत्यासियों के चयन के क्रम में प्रत्यासियों का छवि के साथ-साथ जीत का प्रबल संभावना भी देखा जा रहा।इस क्रम में अब तक कई नाम कांग्रेस पार्टी के पास आये हैं जिसमें सतीश जैन के दावेदारी को सबसे अहम माना जा रहा है।श्री जैन की खासियत यह है की ये बडे आराम से किसी भी समय चौपाल में लोगों से मिल लेते हैं,तथा जन कार्यों के प्रति इनका रुझान मुकाम तक पहुंचाता है।बड़ी आसानी से हर किसी के लिये इनकी मौजूदगी इनके महापौर चुनाव मे प्रत्यासी क दावेदारी पर बल देता है। मिलनसार प्रवृत्ति व साफ़ सुथरा छवि के कारण इनके दावेदारी को अहम् माना जा रहा है।सूत्रों का कहना है कि सतीश जैन ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। श्री जैन वर्तमान में पार्षद हैं और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने के बाद कांग्रेस का दामन थामा है।इतना ही नहीं इनकी पत्नी श्रीमती रानी सतीश जैन पत्नी कांग्रेस से पिछले कार्यकाल में पार्षद रह चुकी हैं।चुनाव में सफल रणनीतिकार के कारण ही इनकी गिनती धाकड़ नेताओं में की जाती है,इनका व इनकी पत्नी दोनों के 10 साल के सफल कार्यकाल के कारण ही इनकी दावेदारी महापौर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से अहम् मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *