रायपुर-रायपुर के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुये पांच युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया। सभी लोगों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की।
ये घटना राजधानी के खम्हारडीह थाना शंकर नगर इलाके की है। गिरफ्तार सभी युवतियां रायपुर के आसपास इलाके की बतायी जा रही है। युवकों में एक स्पा सेंटर का मैनेजर है और दूसरा ग्राहक बताया जा रहा है।
छापे के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली है जिसमें कई लोगों के नाम पते और उनके हिसाब किताब लिखी है। हालांकि पुलिस ने डायरी के नामों का खुलासा नही किया लेकिन उनसे पूछताछ करने की बात जरूर कर रही है।