रायपुर-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के नेतृत्व में सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक श्री भुवनेश्वर बघेल, श्री गुरू दयाल बंजारे, श्री किस्मत लाल नंद भी प्रतिनिधि मंडल के साथ थे। प्रतिनिधि मंडल में विभिन्न जिलों से पहुंचे सर्वश्री के.पी.खाण्डे, निर्मल कोसरे, अलख चतुरवेदानी, मनीष कोसरिया, एस. पप्पू बघेल, उदित भारद्वाज, सुंदर लाल जोगी, चेतन चंदेल, लक्ष्मीकांत गायकवाड़ उपस्थित थे।