चरामेति फाउंडेशन द्वारा नवरात्रि की महाअष्टमी को मजदूर परिवारों के बच्चों को बांटे नये टी शर्ट एवं हाफ पेंट

रायपुर :चरामेति फाउंडेशन द्वारा नवरात्रि की अष्टमी के दिन भाटागांव चौक स्थित ऐक निर्माणाधीन भवन में कार्यरत एवं वहीं निवासरत मजदूर परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों को नये टी शर्ट एवं हाफ पेंट वितरित किये गये।
संस्था के महासचिव राजेंद्र ओझा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अष्टमी के दिन सामान्यतः कुंवारी कन्याओं को भोजन करवाया जाता है लेकिन चरामेति फाउंडेशन ने दशहरा/दिवाली जैसे पर्व मजदूर परिवार के बच्चे भी नये कपड़े पहनकर मनाएं इस एक अलग सोच के साथ नये टी शर्ट एवं हाफ पेंट वितरित किये। नये कपड़े पाकर न केवल बच्चों के चेहरे खिल उठे अपितु उपस्थित समस्त लोग भी खुश एवं प्रसन्न दिख रहे थे।
उपरोक्त कार्यक्रम मुम्बई के श्री मूलचंद भाई डेढिया (सांताक्लास), श्री भरत भाई रावरिया (विनीत अपेरल ), एवं रायपुर के श्री किशोर साल्वे, कुलदीप सिंह होरा, जे पी सर, श्री के एस अरोरा, जी पी अखिलेश जी, जोगेन्दर कुमार, जयंत भाई जोशी आदि के सहयोग एवं उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ज्ञातव्य है कि चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के दिन भी चरामेति फाउंडेशन द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला, खो खो पारा के बच्चों को कापियां एवं अन्य लेखन सामग्री का वितरण किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *