ऑपरेशन समुद्रसेतु :आईएनएस जलाश्व दूसरे चरण के लिए मालदीव लौटा

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना का जहाज जलाश्व समुद्र के रास्ते विदेश से भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के ऑपरेशन समुद्र सेतु का दूसरा चरण शुरू करने के लिए मालदीव की राजधानी माले के लिए लौट चुका है। यह जहाज 15 मई, 2020 की सुबह माले बंदरगाह पर पहुंच जाएगा और मालदीव में भारतीय दूतावास में पहले से पंजीकृत भारतीय नागरिकों को जहाज पर चढ़ाना शुरु कर देगा। आईएनएस जलाश्व अपनी दूसरी खेप में 700 भारतीय नागरिकों को जहाज पर बिठाएगा और 15 मई की रात तक वापस कोच्चि के लिए रवाना हो जाएगा।

इससे पहले 10 मई, 2020 को 698 भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक कोच्चि लाने के बाद आईएनएस जलाश्व भारतीय नागरिकों को लाने की अपनी दूसरी खेप के लिए तैयारी गतिविधियों के तहत जहाज को संक्रमण से मुक्त और सैनिटाइज करने के लिए चला गया। इस दौरान जहाज में उन जगहों को सैनिटाइज करने पर ज्यादा जोर दिया गया जहां पहली खेप में आने वाले भारतीय नागरिक बैठे थे।

यह जहाज माले बंदरगाह में लंगर डालेगा और 15 मई, 2020 को भारतीय नागरिकों के दूसरे समूह को जहाज पर चढ़ाने का काम करेगा जिसमें 100 महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 700 भारतीय नागरिकों को स्वदेश भेजा जाएगा। जो भारतीय नागरिक स्वदेश लौटना चाहते हैं उनका मेडिकल परीक्षण होगा, उन्हें पहचान पत्र दी जाएगी और जहाज पर सवार होने से पहले उनके सामान को सैनिटाइज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *