नई दिल्ली
के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नड्डा की सुरक्षा को बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।
के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नड्डा की सुरक्षा को बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।
नड्डा ने करीब 4 महीने पहले सत्तारूढ़ दल के कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि नड्डा को हर वक्त Z श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। सीआरपीएफ के कुल 35 कमांडो नड्डा की सुरक्षा में बारी के आधार पर हर समय तैनात रहेंगे। इनमें से 8 से 9 कमांडो उन्हें नजदीकी सुरक्षा प्रदान करेंगे।
इस निर्णय के बाद नड्डा देश भर में कहीं भी जाएं, उन्हें Z श्रेणी सुरक्षा दी जाएगी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नजदीकी सुरक्षा के अतिरिक्त सीआरपीएफ के जवान नड्डा के आवास की सुरक्षा में भी तैनात रहेंगे।
Source: National