नस, गाजियाबाद: शहरी क्षेत्र के 401 स्कूलों में वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन खास बात ये है कि इनमें से केवल 119 विद्यालय ही ऐसे है जहां विद्यालय वाहन सुरक्षा समिति का गठन है। नियम है कि हर विद्यालय में इसका गठन होना चाहिए। ताकि स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए समय-समय पर कदम उठाया जा सके।
हाल ही में इस प्रकरण को लेकर मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त ने किया। उन्होंने इसी महीने सभी विद्यालयों में जिला वाहन सुरक्षा समिति की बैठक बुलाने को कहा है। जिस स्कूल में वाहन सुरक्षा समिति का गठन नहीं है इसी महीने यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। डीएम ने भी निर्देश दिया है कि हर विद्यालय में समिति की समय पर बैठक होनी चाहिए।
Source: UttarPradesh