अक्षय कुमार रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी सुपरस्टार ही हैं। बिजी शेड्यूल के बावजूद वह जिस तरह फैमिली के लिए टाइम निकालते हैं, उससे वाकई सभी को सीखने की जरूरत है। एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग करने वाले अक्षय चाहे कहीं भी हों, लेकिन वह इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनके परिवार को उनकी कमी न खले।
शायद यही वजह है कि वह हर संडे काम की छुट्टी कर देते हैं और अपनी फैमिली के लिए टाइम रिजर्व रखते हैं। शुक्रवार को वह अपनी बेटी नितारा को मूवी डेट पर ले गए। अक्षय ने नितारा को गोद में उठाया हुआ था। हालांकि नितारा के चेहरे पर उदासी वाले भाव थे। वैसे नितारा जब भी पपराजी के सामने आती हैं, तो उनका एक अलग ही अंदाज और एक्सप्रेशन देखने को मिलते हैं। पर इस बार नजारा कुछ और ही था।
खैर, प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अक्षय जल्द ही फिल्म ‘हाउसफुल 4’ और ‘गुड न्यूज’ में नजर आएंगे। ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज हो जाएंगी। इनके अलावा अक्षय के पास ‘लक्ष्मी बम’, ‘पृथ्वीराज चौहान’ की बायॉपिक और ‘बच्चन पांडे’ जैसी कई फिल्में हैं।
Source: Bollywood