उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में विभाग लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इसके लिए लापरवाह खाकी वर्दीधारियों की सूची तैयार की जा रही है। हालांकि, इस मामले में अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो सूची पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इससे पहले भी तीन पुलिसकर्मियों को सेवा से जबरन निकाले जाने की कार्रवाई की जा चुकी है। महकमे में इन दिनों कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है।
पुलिस सेवा में आने के बाद जनता की सेवा न करने और ड्यूटी के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया रखने वाले पुलिसकर्मी चिह्नित किए जा रहे हैं। योगी सरकार की ओर से दिए गए आदेशों के क्रम में अनिवार्य सेवानिवृत्त के तहत 50 वर्ष की आयु पार कर चुके ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची पर काम चल रहा है, जिनको पुलिस सेवा से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ये वही पुलिसकर्मी हैं, जो न तो खुद काम ईमानदारी से करते हैं। साथ ही दूसरों के कार्य में भी अड़चन पैदा करते हैं। इनकी चरित्र पत्रावली भी खंगाली जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कई नाम सूची में शामिल किए जा चुके हैं। हालांकि, सूची अभी बाहर नहीं आई है। अनिवार्य सेवानिवृत्ति की इस कार्रवाई की जद में कौन-कौन आएगा, इसको लेकर महकमे में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। लापरवाह पुलिसकर्मियों के चेहरों का रंग बदल गया है। हालांकि, अभी अधिकारी इस तरह की सूची बनाए जाने की बात पर सहमति नहीं जता रहे हैं। जबकि सूत्र बताते हैं कि 10 पुलिसकर्मी इस कार्रवाई की जद में आने वाले हैं, उन पर कार्रवाई तय है।
यह है चयन की प्रक्रिया
जबरन सेवा से बाहर किए जाने की जद में आने वाले पुलिसकर्मियों के पूरे कार्यकाल का ब्यौरा तलब किया जाता है। कार्यकाल में ढंग से लेकर आचार-व्यवहार का मिलान किया जाता है। इसके बाद एसपी की अध्यक्षता में बनी कमिटी कार्रवाई के संबंध में निर्णय लेती है। बता दें कि पूर्व में जनपद पुलिस से तीन पुलिसकर्मी इस कार्रवाई की जद में आ चुके हैं।
क्या कहतें हैं एएसपी
इसके बारे में मैनपुरी के एएसपी कहते हैं, ‘जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही करेगा या करता है। उसके खिलाफ समय-समय पर नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। अभी इस तरह की कोई सूची तैयार नहीं की गई है।’
Source: UttarPradesh