राशिफल : 28 जून क्या कहती है आज आपकी किस्मत

Rashi

मेष राशि : मेहनत करें और कार्य के प्रति ध्यान दें. इस समय किसी प्रकार के अच्छे या बुरे परिणाम के बारे में ना सोचें. भविष्य में मेहनत का फल मिलेगा.

वृष राशि : भविष्य के लिए प्लानिंग करने का समय बहुत अच्छा है. एक वर्ष पूर्व से आप कुछ कार्य करना चाह रहे थे तो ये समझ लीजिए कि उसका समय आ गया है. आपके अधूरे काम पूर्ण होंगे.

मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए खुशखबरी लेकर आएगा. बहुत दिनों से मानसिक तनाव चल रहा था तो समझ लीजिए कि एक कोई ख़बर मिलेगी, जिससे मन में ख़ुशी होगी.

कर्क राशि : आज के दिन एक नया संबंध या फिर कोई रिश्ता जिसमें बहुत प्रेम हो, वो आपके मन में ख़ुशी लेकर आएगा. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. दिन अच्छा रहेगा.

सिंह राशि : अधूरे कार्य पूर्ण करने के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. आप अपने हिसाब से अधूरे कामों को पूर्ण करने की लिस्ट बना सकते हैं. प्लानिंग के हिसाब से कार्य करके सफलता मिलेगी.

कन्या राशि : मन की इच्छाएं पूर्ण करने का समय आ गया है. मन में संतुष्टि रहेगी और बहुत दिनों से जिस इच्छा पूर्ति का इंतज़ार कर रहे थे वो पूरी हो जाएगी. कार्य पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा.

तुला राशि : आर्थिक लाभ के लिए ये समय बहुत अच्छा है. आपको भरपूर धन लाभ प्राप्त होगा. वहीं, कोई पुराना पैसा या पेमेंट मिलने से मन शांत रहेगा.

वृश्चिक राशि : स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना ज़रूरी है. बहुत ज़्यादा आत्मविश्वास आपके लिए कष्ट का कारण बन सकता है. पारिवारिक संबंध आपके मधुर रहेंगे.

धनु राशि : आज के दिन आपको सतर्क रहना पड़ेगा. कहीं न कहीं से आपको विश्वासघात मिल सकता है. कार्यों में पारिवारिक सहयोग मिलेगा.

मकर राशि : आज के दिन आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी. किसी मित्र से बात या मुलाकात होने से मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक सुख का अनुभव होगा.

कुम्भ राशि : आज का दिन आप आराम पूर्वक समय बिताएंगे. स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग रहना ज़रूरी है, लेकिन आपको भरपूर आराम मिलेगा.

मीन राशि : मानसिक तनाव आज के दिन बढ़ सकता है. भविष्य को लेकर चिंताएं जागृत हो सकती हैं. मन में तनाव बढ़ने से क्रोध की स्थिति बन सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *