बरेली: मृत बेटी को दफनाने पहुंचे, जमीन के भीतर मटके में गड़ी मिली जिंदा बच्ची


जाको राखे साइयां…मार सके न कोय..। यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। यूपी के बरेली में नवजात बच्ची की मौत के बाद परिवार उसे दफनाने के लिए गया था। पर, जब कब्र खोदी गई तो वहां मटके में एक नवजात बच्ची मिली, वह भी जिंदा। फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

बच्ची का वजन केवल 1.1 किलोग्राम है। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि नवजात का जन्म समय से पहले पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी कारण वह जमीन के अंदर अब तक जिंदा भी रह गई थी क्योंकि समय से पहले जन्मे बच्चों को कम ऑक्सिजन की जरूरत होती है। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि मटके में होने के कारण भी वह जीवित रह पाई। अगर उसे बिना मटके के सीधे दफन किया गया होता तो शायद वह नहीं बच पाई होती। डॉक्टरों का यह भी मानना है कि संभव है कि जब लोगों ने जमीन खोदी, उसके कुछ घंटे पहले ही उसे दफन किया गया हो।

‘पुलिस मामले की जांच में जुटी’
उधर, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय सुभाषनगर पुलिस थाने के एसएचओ हरिश्चंद्र जोशी ने कहा, हम उन लोगों की तलाश में हैं, जिन्होंने जिंदा बच्ची को दफन किया। इसके लिए हम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। महिला पुलिस की एक टीम इलाके में बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी है। एसएचओ ने कहा कि हम इस ऐंगल से भी जांच कर रहे हैं कि क्या लड़की होने के कारण उसे जिंदा दफन किया गया था या फिर उसे गलत तरीके से मृत घोषित किया गया था।

मृत बच्ची को दफनाने पहुंचा था परिवार
पुलिस के मुताबिक शहर के रामपुर गार्डेन क्षेत्र में एक अस्पताल में हितेश कुमार की पत्नी ने मृत बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद परिवार के लोग उसे दफनाने के लिए सुभाषनगर क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां जब गड्ढा खोदा जा रहा था, तभी फावड़ा एक मटके से टकराया। यह मटका एक बैग में रखा हुआ था। जब उन लोगों ने बैग से मटके को बाहर निकाला तो देखा कि उसमें कपड़ों में लिपटी एक बच्ची है। वह जिंदा थी और रो रही थी।

‘मुझे लगा…मेरी बेटी जिंदा हो गई’
हितेश ने कहा, ‘एक बार तो मुझे लगा कि मेरी बेटी जिंदा हो गई है। पर, आवाज उस मटके के अंदर से आ रही थी। हम ज्यादा समझ नहीं पाए और थोड़े डर भी गए। हमने तुरंत गार्ड को इसकी जानकारी दी। इसके तुरंत बाद हमने ऐम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी और बच्ची को लेकर अस्पताल भागे।’

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *