घाघरा नदी में नाव पलटने के बाद 14 मजदूर बचाये गये, चार लापता

गोरखपुर, 12 अक्टूबर :भाषा: संत कबीरनगर जिले के धनघटा इलाके के छपरा पूर्वी गांव में शनिवार को सुबह घाघरा नदी में एक नाव डूबने से उसमें सवार चार लोग लापता हो गये । धनघटा के एसडीएम प्रमोद कुमार ने आज यहां बताया कि सुबह खेतों में काम करने वाले कुछ मजदूर एक किनारे से दूसरे किनारे पर जा रहे थे । करीब आठ बजे नाव किनारे पहुंचने वाली थी। लेकिन तभी असंतुलित हो कर नाव पलट गयी जिससे उसमे सवार 18 यात्री नदी में गिर गये। इनमें से 14 को बचा लिया गया जबकि चार लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है । एनडीआरएफ की टीम लापता मजदूरों की तलाश कर रही है । पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि गोताखोर भी लापता मजदूरों की तलाश कर रहे हैं। मौके पर उपजिलाधिकारी (धनघटा) और स्थानीय पुलिस मौजूद है। इस बीच लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी और एसपी को घटना स्थल पर पहुँचने तथा बचाव कार्य एवं हरसंभव सहायता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *